मुजफ्फरनगर में सारसेवादल द्वारा कोरोना वायरस के चलते सेनीटाइज की सेवा की गई, जिसके अंतर्गत पचेंडा रोड गांधी कॉलोनी नई मंडी अंसारी रोड रुड़की रोड तथा कई स्थानों पर लगे एटीएम बैंकों एवं पेट्रोल पंप #सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही ड्यूटी पर लगे #प्रशासनिक_वाहनों पर भी सैनिटाइज किया गया।
इसमें राघव अरोरा, धीरज भाटिया, नितिन सरदार टिंकू रहे। मुख्य रूप से सहयोगी पराग चौधरी ने कहा कि साफ-सफाई ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
मुजफ्फरनगर में सारसेवादल द्वारा कोरोना वायरस के चलते सेनीटाइज की सेवा की गई
• KARVANE HAQ FATEHPUR